राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होते ही भजनलाल शर्मा के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने और पहली बार में ही मुख्यमंत्री बन गए हैं. भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा आए हैं. भजनलाल शर्मा के अलावा दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे सिंधिया को एक पर्ची सौंपी थी. इस पर्ची में मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया गया था.
भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा भाजपा में लंबे समय से काम कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के पद की जिम्मेदारी भी उठाई है. भजनलाल शर्मा पहली बार चुनाव लड़े थे. बीजेपी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया था. यहां उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से मात दी थी. वर्तमान में उनका स्थाई निवास जयपुर में है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे बीते 3 दिसंबर को आए थे. इन नतीजों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया था. 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इनमें से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नतीजों के दस दिन बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया. मुख्यमंत्री पद के दावेदारी में वसुंधरा राजे सिंधिया, दिया कुमारी सहित कई नेताओं के नाम सबसे आगे थे. लेकिन ऐन मौके पर सभी को पछाड़ते हुए भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक अपनी पहुंच बनाई.
मुख्यमंत्री चुने जाने पर भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
.
Tags: CM Rajasthan, News 18 rajasthan live
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 16:40 IST
