जयपुर. अजमेर उत्तर से लगातार पांचवीं बार के बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी को राजस्थान का विधानसभा स्पीकर बनाया गया है. वहीं, भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. साथ ही, दीया कुमार और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम बनाया गया है.
अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र राजनीतिक खींचतान का गवाह रहा है. अजमेर उत्तर के निवर्तमान विधायक वासुदेव देवनानी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रमुख चेहरा हैं. 2018 में हुए पिछले चुनावों में, वासुदेव देवनानी ने 132,947 वैध वोटों में से कुल 67,881 वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. कांग्रेस के उम्मीदवार, महेंद्र सिंह रलावता पर उनकी जीत 8,630 वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से हुई. अजमेर उत्तर के राजनीतिक सफर में कई उतार-चढ़ाव आए. 2013 में, भाजपा के वासुदेव देवनानी कांग्रेस के डॉ. श्रीगोपाल बाहेती को 20,479 वोटों के प्रभावशाली अंतर से पीछे छोड़कर विजयी हुए थे. दूसरी ओर, 2008 का चुनाव बेहद रोमांचक था क्योंकि वासुदेव देवनानी ने डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के खिलाफ सिर्फ 688 वोटों की मामूली बढ़त के साथ सीट हासिल की थी.
.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 16:49 IST
