हाइलाइट्स
पहले पति को तलाक दिए बगैर शादी करने जा रही थी यूपी पुलिस की महिला सिपाही
शादी की सूचन पर पति पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा और विरोध किया
बुलंदशहर/गाजियाबाद. शादी के बाद पत्नी को पढ़ा-लिखाकर यूपी पुलिस की नौकरी दिलाने में खून पसीना एक करने वाले बुलंदशहर के बस चालक को शायद ये अंदाजा नहीं था कि उसे धोखा भी मिल सकता है. महिला पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की तरह ही इस ड्राइवर की भी कहानी है. जिस पत्नी को उसने पढ़ा-लिखकर पर पैरों पर खड़ा किया, वही उसका साथ छोड़कर किसी और के साथ सात फेरे लेने को तैयार हो जाएगी.
बस चालक को अपनी पत्नी की शादी किसी और से होने की सूचना मिलने पर उसने पुलिस को सूचित किया, जब तक पुलिस पहुंची जयमाल कार्यक्रम हो चुका था, फेरे लेने के लिए दूल्हा-दुल्हन तैयार थे. लेकिन पुलिस के दखल के बाद यह शादी रोक दी गई. दरअसल, यह कहानी बुलंदशहर के रहने वाले बस ड्राइवर राजेंद्र की शादी सात साल पहले वर्तमान में गाजियाबाद में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. उसकी इच्छा शादी के बाद पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी करने की थी. पति राजेंद्र ने इसमें पत्नी का पूरा साथ दिया। पत्नी की पढ़ाई में कोई कमी न रह जाये इसके लिए राजेंद्र खूब मेहनत की. सारा खर्च उठाया और घर के कामों में भी हाथ बंटाया। इसके बाद पत्नी का चयन 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हो गया. पुलिस की वर्दी पहनने के बाद से ही उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी. महिला सिपाही वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात है.
कोर्ट में है तलाक का मामला
नौकरी मिलने के बाद दोनों के बीच मामला इस कदर उलझा की तलाक की नौबत आ गई. अभी दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन इस बीच महिला सिपाही ने सात फेरे लेने की तयारी शुरू कर दी. महिला सिपाही ने बदायूं में तैनात सिपाही के साथ सात फेरे लेने के लिए गाजियाबाद पहुंच गई. दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई और विवाह के मंडप में सात फेरे लेने के लिए जा रहे थे तभी उसका पति पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गया.
तलाक लेने का बाद शादी करने का दिया आश्वासन
पति ने पुलिस के सामने ही शादी का विरोध किया और कहा कि अभी तक तलाक नहीं हुआ है तो शादी कैसे हो रही है. इस पर पुलिस ने महिला सिपाही से तलाक के कागजात दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाई. इसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवा दिया और सभी को लेकर थाने आ गयी. इसके बाद घंटों की सुलह के बाद महिला सिपाही ने आश्वासन दिया कि जब तक उसका तलाक नहीं हो जाता वह दूसरी शादी नहीं करेगी. इसके बाद पुलिस ने मामले का निपटारा कर दिया. पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद दूसरी शादी को लेकर था. इसमें महिला सिपाही ने कहा कि वह ड्राइवर पति से तलाक लेने के बाद ही दूसरी शादी करेगी. इसी के साथ विवाद खत्म हो गया.
.
Tags: Bulandshahr news, Ghaziabad News
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 11:42 IST
