नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साल 2020 में पूर्व राष्ट्रपति और जाने-माने स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती पर बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान कपिला कलाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस योजना का पूरा नाम ‘आईपी साक्षरता एवं जागरूकता के लिए कलाम कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के तहत सरकार आत्मनिर्भर भारत के तहत छोटे-छोटे अविष्कारों और पेटेंट के बारे में जागरूकता, उसके महत्व का प्रचार और प्रसार करेगी. बौद्धिक संपदा, साक्षरता और जागरूकता अभियान के लिए कलाम कार्यक्रम शुरू करने का उद्देश्य भारत में शिक्षा स्तर में इनोवेशन और पेंटिंग को बढ़ावा देना है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में पेटेंट और आविष्कार के महत्व को छात्रों को बताना और उनमें जागरूकता लेने का प्रयास करना है. इस योजना के तहत पेटेंट करने के लिए छात्रों को विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी. यह योजना देश की बौद्धिक क्षमता को एक मंच पर लाएगा, जिससे देश तेजी से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा. कपिल कलाम कार्यक्रम के तहत विभिन्न चोटे-छोटे आविष्कार के पेटेंट के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता और सामुदायिक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा.

भारत की रैंकिंग ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 48 है. इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी. यह योजना देश की बौद्धिक क्षमता को एक मंच पर लाएगा, जिससे देश तेजी से आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा. कपिल कलाम अभियान को सफल संचालित करने का जिम्मा औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग और शिक्षा मंत्रालय को दिया गया है.
.
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 07:41 IST
