प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में धमक और लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है. एक तरफ जहां अमेरिका और यूरोपियन देश पीएम मोदी के मुरीद हैं, तो वहीं रूस-युक्रेन युद्ध में भारत के स्टैंड के बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत या भारतीय लोगों के हितों के खिलाफ कार्रवाई या राष्ट्रहित में फैसले के लिए पीएम मोदी को डराने, धमकाने या मजबूर कर सकने की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता.
रूस के राष्ट्रपति की तारीफ़ महज इत्तेफाक नहीं बल्कि ये भारत की दुनिया में बढ़ती साख का एक परिचय है. पीएम मोदी की दुनिया में धमक का ही नतीजा है कि आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में उन्हें अव्वल स्थान पर रखा गया है. मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं.
इस सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर रहे, जिन्हें 66% की रेटिंग मिली है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठे पायदान पर हैं.
सबसे विश्वसनीय नेता पीएम मोदी
मॉर्निंग कंसल्ट ने ही इसी साल सितंबर में पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सबसे अधिक विश्वसनीय नेता बताया था. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से कराए गए इस सर्वे में सामने आया था कि 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को पसंद किया था.
एक वक्त दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गई थी. अमेरिका और रूस, दुनिया की दो धुरी की तरह थे. दुनिया के तमाम देश या तो अमेरिका के साथ खड़े हुए थे या रूस के साथ… हालांकि जब दुनिया दो धुरी में बंटी थी तब भी भारत की भूमिका तटस्थ रही. भारत ना तो अमेरिका के साथ गया और ना ही रूस के साथ, लेकिन भारत और रूस की नजदीकी किसी से छिपी नहीं थी.
रूस भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्त के तौर में जाना जाता था. भारत रूस की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. लेकिन 90 के दशक के बाद स्थितियों में बदलाव हुआ और भारत ने भी अपनी विदेश नीति में बदलाव किए. हालांकि वर्ष 2014 में देश की बागडोर पीएम मोदी के हाथ आने के बाद से भारत की विदेश नीति में खासा बदलाव देखने को मिला. भारत ने एक और जहां रूस के साथ अच्छे संबंधों को बढ़ाया, वहीं अमेरिका के साथ भी नजदीकियां बढ़ीं. भारत और अमेरिका के रिश्ते लगातार मजबूत होते चले गए. यूरोपीय देशों के साथ भी भारत के रिश्तो में और गर्माहट देखने को मिली. धीरे-धीरे भारत दूसरे देशों के पीछे चलने वाला देश नहीं, बल्कि दुनिया की अगुवाई करने वाले देश बन गया.
आज पीएम मोदी की अगुवाई में भारत को दुनिया ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और शक्तिशाली देश के तौर पर जाने जाने लगा है. दुनिया के नजरिये में ये बदलाव एक दिन में नहीं हुआ है, बल्कि पिछले 9 साल के दौरान पीएम मोदी की विदेश नीति ने दुनिया को भारत की तरफ देखने के नजरिये में बड़ा बदलाव ला दिया है. आज अमेरिका भारत का मुरीद है, तो रूस भी पीएम मोदी की तारीफ के क़सीदे पढ़ रहा है.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
.
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 07:25 IST
