हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे अपडेट
राजस्थान में प्रमुख शहरों की ट्रेनों के हालात
राजस्थान में देशभर से आते हैं पर्यटक न्यू ईयर मनाने के लिए
जयपुर. नए साल के जश्न की तैयारियों का समय है. नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नया साल मनाने के लिए पूरी दुनिया में राजस्थान से अच्छी जगह भला कौनसी है. लिहाजा ट्रेनों में रिजर्वेशन अभी से फुल नजर आ रहे हैं. साधारण श्रेणी को छोड़कर जिसे जहां जिस बोगी में रिजर्वेश मिल रहा है वो फौरन बुकिंग करवा रहा है. कुछ शहरों की तरफ अब बुकिंग फुल हो चुकी है. जानिए किन शहरों की ट्रेनें अब हाउसफुल हो चुकी हैं.
31 दिसंबर अब धीरे धीरे नजदीक आने लगा है. इस दिन को मनाने के लिए ना केवल विदेशियों की बल्कि देश के लोगों की भी पहली पंसद राजस्थान के कुछ चुनिंदा शहर हैं. इन शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनें अब फुल हो चुकी हैं. हालात ये है कि ऑनलाइन रिजर्वेश नहीं मिल रहे हैं. लोग तत्काल रिजर्वेशन से निराश होकर लौट रहे हैं. वो लोग फायदे में रहे जिन्होंने समय रहते पहले ही रिजर्वेशन करवा लिए थे.

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर जाने वाली ट्रेनें हुई फुल
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर और माउंट आबू जाने वाली ट्रेनों में अब बुकिंग फुल हो चुकी है. ये वो शहर है जहां विदेशियों सैलानियों के साथ भारत के अलग अलग कोनों से लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं. नए साल के मौके पर जहां एयरलाइन्स कंपनियां यात्रियों से मुंहमांगे दाम वसूल रही है. वहीं अच्छी बात ये है कि रेलवे ने टिकटों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.
अब केवल साधारण श्रेणी का विकल्प मौजूद है
जैसलमेर और उदयपुर जाने वाले यात्रियों के पास अब फ्लाइट या फिर सड़क मार्ग का ही विकल्प बचा है. इन शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ टिकटें बुक की हैं. ट्रेनों में फुल रिजर्वेशन होने के बाद भी उत्तर पश्विमी रेलवे ने फिलहाल किसी नई रेल के संचालन की योजना नहीं बनाई है. अब अगर इन शहरों की तरफ यात्रा करनी है तो साधारण श्रेणी का विकल्प मौजूद है.
नई ट्रेनों का संचालन संभव है
यात्रियों की ये भीड़ केवल जयपुर से जाने वालों की नहीं है बल्कि NWR के चारों मंडल से अजमेर,जोधपुर,बीकानेर और जयपुर से चलने वाली ट्रेनों में यही हाल है. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में रिजर्वेशन के यही हालात बने रहे तो NWR एक या दो दिनों के लिए न्यू ईयर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर सकता है.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 16:40 IST
