कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद होने के कारण अलग-अलग जिलों के दो किसानों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना के आलू किसान बापी घोष (50) ने शुक्रवार रात कथित तौर पर कीटनाशक खा लिया और अगले दिन एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवात मिगजॉम के प्रभाव के चलते हुई बारिश के कारण उनकी आलू की पूरी फसल बर्बाद हो गई.’’ उन्होंने बताया कि एक अन्य किसान तरुण पालुई को शुक्रवार को हुगली जिले के आरामबाग में अपने घर के अंदर लटका हुआ पाया गया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘कथित तौर पर धान की फसल को हुए भारी नुकसान के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. हमने मौतों की जांच शुरू कर दी है.’’ राज्य के कृषि मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि जो किसान फसल क्षति के कारण नुकसान का सामना कर रहे हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा. चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसानों के साथ है. जिन लोगों को नुकसान हुआ है हम उन सभी को मुआवजा देंगे.’’
.
Tags: West bengal
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 17:03 IST
