लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं | ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद भदोही जिले में महाराजा गंगा बक्स रावत विजय दिवस शुभ अवसर पर बाइक रैली यात्रा जनपद भदोही में कई स्थानों पर गडरियापुर अजयपुर ज्ञानपुर प्रमुख समाज सेवक आशीष पासी के नेतृत्व में आयोजन किया गया | मलिहाबाद के मुंशी खेड़ा गांव में जनता त्रस्त सफाई कर्मी मस्त खुलेआम सरकार की उड़ाई जा रही ध्वजियां  ग्राम मुंशी खेड़ा में जनता त्रस्त सफाई कर्मी मस्त खुलेआम सरकार की उड़ाई जा रही ध्वजियां सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गांव की गलियों से गंदगी फैली हुई है नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है ग्राम प्रधान की लापरवाही से उड़ाई जा रही स्वच्छ मिशन की ध्वजियां । | लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पत्रकार अमन द्विवेदी ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अखंड रामचरितमानस पाठ करवा कर एन के इंटरप्राइजेज,द्विवेदी इंटरप्राइजेज का किया शुभारंभ। | उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मलिहाबाद तहसील में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें तहसीलदार ने सभी दिव्यांग जनों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है |
Traffic tail

आपको कश्‍मीर चाहिए या नहीं? जब नेहरू से नाराज हो गए थे सरदार पटेल, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कहां हुई चूक?

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्‍ली. राज्‍यसभा ने सोमवार को जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन संशोधन बिल और जम्‍मू कश्‍मीर आरक्षण संशोधन बिल को पास कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखते हुए इस दौरान तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जमकर खिंचाई की. उन्‍होंने फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका का भी जिक्र किया. मानेक शाह को प्‍यार से सैम बहादुर के नाम से भी जाना जाता था. अमित शाह ने नेहरू मेमोरियल में मौजूद एक किताब का जिक्र करते हुए बताया कि खुद तत्‍कालीन पीएम ने कश्‍मीर को लेकर अपनी गलती को स्‍वीकार किया था.

अमित शाह ने तत्‍कालीन गृह मंत्री सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रधानमंत्री नेहरू से मुलाकात के प्रकरण के बारे में बताया. साल 1947 में पाकिस्‍तान द्वारा कश्‍मीर पर आक्रमण करने के बाद हुई इस मीटिंग के दौरान सैम मानेकशॉ भी वहां मौजूद थे. पटेल ने नेहरू से कहा कि क्‍या आपको कश्‍मीर चाहिए या नहीं? कश्‍मीर में सेना भेजने में इतना वक्‍त क्‍यों लिया जा रहा है. इस मुलाकात के बाद कश्‍मीर में सेना भेजने का निर्णय  लिया गया.

यह भी पढ़ें:- नए क्रिमिनल बिल के 2 प्रावधानों से सहमत नहीं केंद्र! क्‍या चाहती है स्‍थायी समिति-सरकार की इनपर क्‍या है आपत्ति?

2 दिन और मिल जाते तो POK नहीं होता
अमित शाह ने कहा कि कश्‍मीर में हमारी सेना बढ़त पर थी. दो दिन और मिल जाते तो भारत पूरे पीओके को खाली करा लेता. नेहरू ने गलत वक्‍त पर सीज फायर करवा दिया. यूनाइटेड नेशन में जाना भी उनकी एक बड़ी गलती थी. गृह मंत्री ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि कश्मीर के विलय में इसलिए देरी हुई थी, क्योंकि शेख अब्दुल्ला को विशेष स्थान देने का आग्रह था, जिसके चलते पाकिस्तान को आक्रमण करने का मौका मिला. अगर असमय सीजफायर नहीं होता, तो आज पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर नहीं होता. हमारी सेना जीत रही थी और पाक सैनिक भाग रहे थे.’

आपको कश्‍मीर चाहिए या नहीं? जब नेहरू से 'नाराज' हो गए थे सरदार पटेल, गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कहां हुई चूक?

70 प्रतिशत घटा आतंकवाद
गृह मंत्री ने कहा, ‘2004-14 सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के शासन काल के दौरान कुल आतंकवाद की घटनाएं 7,217 हुईं. 2014 से 2023 श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शासन काल के दौरान आतंकवाद की घटनाएं सिर्फ 2,197 हुईं, इन 10 वर्षों में आतंकवाद की घटनाओं में 70% की कमी आई है.

Tags: Amit shah, Jammu kashir latest news, Jammu kashmir news in hindi, Parliament Monsoon Session

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया

आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद भदोही जिले में महाराजा गंगा बक्स रावत विजय दिवस शुभ अवसर पर बाइक रैली यात्रा जनपद भदोही में कई स्थानों पर गडरियापुर अजयपुर ज्ञानपुर प्रमुख समाज सेवक आशीष पासी के नेतृत्व में आयोजन किया गया

मलिहाबाद के मुंशी खेड़ा गांव में जनता त्रस्त सफाई कर्मी मस्त खुलेआम सरकार की उड़ाई जा रही ध्वजियां  ग्राम मुंशी खेड़ा में जनता त्रस्त सफाई कर्मी मस्त खुलेआम सरकार की उड़ाई जा रही ध्वजियां सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से गांव की गलियों से गंदगी फैली हुई है नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है ग्राम प्रधान की लापरवाही से उड़ाई जा रही स्वच्छ मिशन की ध्वजियां ।

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?