लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

नई दिल्‍ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आदित्य L1 पर लगे सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT) उपकरण के शटर ऑपरेशन को प्रदर्शित करने वाले नए दृश्य जारी किए हैं. इस उपकरण ने हाल ही में 200-400 एनएम तरंग दैर्ध्य रेंज में सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क छवियों को कैप्चर करने में सफलता हासिल की है. दरअसल यह ऑनबोर्ड कैमरे द्वारा 5 दिसंबर को कैप्चर किया गया वीडियो, SUIT जांच के एपर्चर को खोलने और बंद करने को दिखाता है. इससे पेलोड और थर्मल फिल्टर में सौर विकिरण के प्रवेश की सुविधा मिलती है.

इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मनीष पुरोहित ने कहा कि अगर सूर्य से आने वाले सभी विकिरण को ऑप्टिकल गुहा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है, तो दर्पण और डिटेक्टर अत्यधिक गरम होने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाएंगे. पुरोहित ने कहा, इसे रोकने के लिए, एक धातु का ढांकता हुआ थर्मल फिल्टर कार्यरत है, जो 200 एनएम से नीचे और 400 एनएम से ऊपर के अधिकांश सौर प्रवाह को दर्शाता है. उन्होंने कहा, इस रेंज में फ्लक्स का केवल 1 प्रतिशत SUIT के मुख्य ऑप्टिकल कक्ष में प्रेषित होता है.

डिटेक्टर पर फ्लक्स को संतुलित करने के लिए फिल्टर
पुरोहित ने आवृत्ति बैंड में डिटेक्टर पर फ्लक्स को संतुलित करने के लिए अलग-अलग फिल्टर के साथ दो फिल्टर पहियों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न आवृत्ति बैंड में डिटेक्टर पर फ्लक्स को संतुलित करने के लिए अलग-अलग फिल्टर के साथ दो फिल्टर व्हील हैं. वांछित संयोजन प्राप्त करने के लिए दो फ़िल्टर पहियों को स्वतंत्र रूप से चलाया जा सकता है. वांछित सिग्नल-टू-शोर अनुपात प्राप्त करने के लिए विभिन्न फ़िल्टर संयोजनों के साथ एक्सपोज़र को नियंत्रित करने के लिए शटर सिस्‍टम का उपयोग किया जाता है.

आदित्य L1 के सूट में सूर्य की नई फोटो कैसी है? ISRO की स्‍टडी से हुए कई खुलासे

प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर की स्‍टडी में सहायता
आदित्य-एल1 पर एसयूआईटी जांच ने वैज्ञानिकों को सूर्य के धब्बों और विभिन्न क्षेत्रों की नई जानकारी दी है. इसकी बाहरी परतों- प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर के अध्ययन में सहायता मिली है. ये अवलोकन सूर्य के चुंबकीय वातावरण के अंतर्संबंध और पृथ्वी की जलवायु पर सौर विकिरण के प्रभाव को समझने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Tags: Aditya L1, ISRO, Space news, Space scientists, Sun

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?