हाइलाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट अपडेट
जयपुर एयरपोर्ट में होगा आमूलचूल बदलाव
जयपुर एयरपोर्ट पर तेज गति से चल रहा है निर्माण कार्य
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन दिनों आमूलचूल बदलाव किए जा रहे हैं. ये बदलाव बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट बिल्कुल बदला हुआ नजर आएगा. मौजूदा व्यवस्थाओं को यात्रियों की सुविधा के लिहाज बदला जा रहा है. सिटिंग कैपेसिटी में इजाफा किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथोरिटी का मानना है कि नए साल में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में इजाफा होगा. इसके चलते एयरपोर्ट में बदलाव किए जा रहे हैं.
जयपुर एयरपोर्ट के निजी हाथों में जाने के बाद से ही बदलाव लगातार जारी है. अब एक बार फिर से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तस्वीर को बदला जा रहा है. इस बार जयपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भव्य लुक देने के लिए बड़े स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि नए बदलाव यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होंगे. वहीं इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े जाएंगे.

ये बदलाव किए जा रहे हैं
– T2 इमारत में डिपार्चर गेट 2 से बढ़ाकर 5 किए जा रहे हैं.
– पुराने अराइवल गेट को अब डिपार्चर गेट बना दिया गया है.
– 13 नए चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं.
– डिपार्चर एरिया में नए शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है.
– फर्स्ट फ्लोर पर भी बोर्डिंग गेट बनाया जा रहा है.
– फर्स्ट फ्लोर पर 100 अतिरिक्त यात्रियों की बैठक क्षमता तैयार की जा रही है.
– टर्मिनल बिल्डिंग के 10 टिकट बुकिंग काउंटर बाहर शिफ्ट किए जाएंगे.
– डिपार्चर में अतिरिक्त बैगेज कन्वेयर बेल्ट लगाई जाएगी.
– SHA में अतिरिक्त एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी.
– नए एग्जिट गेट टू व्हीलर पार्किंग के पास शिफ्ट होंगे.
– एंट्री गेट VIP पार्किंग के पास बनाए जा रहे हैं.
– कार पार्किंग की क्षमता 270 से बढ़ाकर 550 की जा रही है.
– टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस को शिफ्ट किया गया है.
– भविष्य में मेट्रो की संभावना को देखते हुए नया निर्माण कार्य किया जा रहा है.
यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन पहले भी यहां कई बदलाव कर चुका है लेकिन यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फ्लाइट्स के लेट होने का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है. फ्लाइट्स रद्द होने का सिलसिला भी रूका नहीं है. डायवर्ट होकर आई फ्लाइट्स के यात्रियों को फ्लाइट्स के अंदर ही बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ता है. इतना ही नहीं त्योहारों के मौके पर एयरलाइंस मनमाने तरीके से किराया बढ़ा देती है.
.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 18:04 IST
