नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नामित किया है. इससे लगभग 10 दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. निवर्तमान सरकार में शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने विधानसभा चुनाव में उज्जैन दक्षिण सीट से जीत हासिल की थी. हालांकि जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, शिवराज सिंह चौहान का नाम गूगल पर बड़े पैमाने पर ट्रेंड करने लगा है. ऐसी अटकलें थीं कि शिवराज सिंह चौहान, पांचवें कार्यकाल के लिए वापसी कर सकते हैं. इस बीच, श्री चौहान ने अपने “मेहनती” सहयोगी को बधाई दी है.
जिस दिन से मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे घोषित हुए, उसी दिन से शिवराज सिंह चौहान के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही थी. मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए भाजपा ने इस मुद्दे पर कई बैठकें आयोजित कीं, जिसमें उसके केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने भी बैठकें कीं.
.
Tags: BJP, CM Madhya Pradesh, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 18:12 IST
