उर्दू के प्रसिद्ध प्रगतिशील शायर और गीतकार ‘कैफ़ी आज़मी’ का मूल नाम ‘सैयद अतहर हुसैन रिज़वी’ था. उत्तर प्रदेश के ज़िला आज़मगढ़ में जन्मे कैफ़ी एक खुशहाल ज़मींदार ख़ानदान से थे. साहित्य और शेर-ओ-शायरी का माहौल उन्हें बचपन से घर में ही मिल गया था. गौरतलब है, कि कैफ़ी सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के पिता भी हैं. पढ़ें कैफ़ी साहब के चुनिंदा शेर-
