हाइलाइट्स
राजस्थान में सीएम पद की रेस
राजस्थान सीएम फेस पर फंसा पेंच
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी हुए रेस में शामिल
जयपुर. राजस्थान में बीजेपी हाईकमान मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब जातीय समीकरण, पार्टी का वोट बैंक और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नए चेहरों पर भी विचार कर रही है. बीजेपी अगर मध्यप्रदेश में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर राजस्थान में मूल ओबीसी या जाट समुदाय से किसी चेहरे को सीएम बनाने पर विचार कर सकती है. सूत्रों का दावा है कि बीजेपी राजस्थान में जाट राजपूत समुदाय के बीच संबंधों को लेकर एजेंसियों से इनपुट जुटा रही है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जाट समुदाय के प्रभाव को लेकर भी एक आकलन किया जा रहा है. जाट समुदाय से सीकर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती इस रेस में प्रमुख चेहरा हैं. सुमेधानंद सरस्वती संत हैं और पार्टी का भगवा चेहरा है. वे जाट समुदाय से आते हैं. लेकिन बीजेपी का मूल वोट बैंक जाट के बजाय राजपूत और मूल ओबीसी की जातियां हैं. राजपूत और मूल ओबीसी की जाटों से प्रतिस्पर्धा है. इसलिए बीजेपी में जाट सीएम के रिस्क को लेकर भी विचार किया जा रहा है.

दलित और ओबीसी में ये नाम रेस में हैं
सूत्रों के मुताबिक अगर पार्टी जाट के बजाय मूल ओबीसी से किसी को चुनती है तब रेस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रमुख चेहरा माने जा रहे हैं. बीजेपी नेतृत्व में जाट के साथ दलित सीएम पर भी विचार चल रहा है. बीजेपी के दलित सीएम के चेहरे की रेस में अर्जुन मेघवाल का नाम प्रमुख है. वहीं राजपूत समुदाय से गजेन्द्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी और वसुंधरा राजे पहले से ही इस रेस में शामिल हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 12:08 IST
