हाइलाइट्स
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विरोध प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी दी.
विजयन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को नतीजे भुगतने होंगे.
विजयन के मंत्रियों को ले जा रही विशेष बस पर केएसयू कार्यकर्ताओं ने जूते फेंके.
कोच्चि. केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने रविवार को नव केरल सदास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी दी. विजयन ने कहा कि अगर उन्होंने बैठकों को बाधित करने की कोशिश की तो उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे. विजयन के मंत्रियों को ले जा रही विशेष बस पर केएसयू कार्यकर्ताओं के जूते फेंकने के बाद कोठामंगलम में एक सदास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. सीपीआई के राज्य सचिव कनम राजेंद्रन की मृत्यु के बाद केरल सरकार ने अपने सार्वजनिक पहुंच कार्यक्रमों को एक दिन के लिए रद्द कर दिया था. कार्यक्रम को फिर से शुरू होने के बाद बस पर हमला किया गया था.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मिताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी कार्यक्रमों के दौरान और बसों पर चीजें फेंकने जैसी हरकतें जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नव केरल सदास के कार्यक्रमों में जनता की भारी भागीदारी रही. उन्होंने कहा कि ‘उनकी प्रतिक्रिया कार्यक्रम की जरूरत को दिखाती है. इससे कुछ लोगों के लिए समस्याएं पैदा होती हैं. हम नहीं जानते कि उनकी समस्या क्या है, लेकिन ऐसा लगता है कि वे गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. एक मुद्दा जो हमने कई स्थानों पर देखा वह यह है कि हमारे मार्ग पर सैकड़ों या हजारों लोग इकट्ठा होते हैं.’

विजयन ने कहा कि ‘फिर जनता की भीड़ के पास खड़ा एक शख्स काला झंडा लहराता है. स्थानीय निवासी इसे अनदेखा करते हैं, सोचते हैं कि वे ऐसा मजाक क्यों बना रहे हैं. विजयन ने कहा कि यह अच्छा है, ऐसे लोगों के साथ ऐसे ही करना चाहिए, वे अलग-थलग रहें.’ उन्होंने कहा कि ‘हालांकि आज जब हम अपने रूट पर थे तो एक अलग अनुभव हुआ. इससे पहले मैंने आपके साथ प्रदर्शनकारियों के हमारे वाहन के सामने कूदने का मुद्दा साझा किया था. बाद में वह बड़े पैमाने पर नहीं हुआ. आज प्रदर्शनकारियों ने हमारी बस पर कुछ फेंका. हमें नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ.’
.
Tags: Kerala, Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan, Kerala News, Pinarayi Vijayan
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 11:12 IST
