नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की बेटियों को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है और इसके लिए तमाम योजनाओं की शुरुआत भी की है. मोदी सरकार देश की बेटियों के उत्थान के लिए कई सारी लाभकारी योजनाओं चला रही हैं. हम आपको सरकार की वेलफेयर स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी बेटियों के सपने साकार करने में मदद करेगी. इनमें सबसे प्रमुख है चाइल्ड सीबीएसई उड़ान स्कीम. इस योजना के तहत देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के ऐनरोलमेंट को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.
सीबीएसई उड़ान स्कीम सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन और भारत सरकार के मानव संसाधन और विकास मंत्रालय की साझेदारी से बनाई गई है. इसे कक्षा 11 में क्वालिफाई करने वाली छात्राओं को इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने में मदद के लिए जरूरी स्टडी रिसोर्स उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है. इस स्कीम के तहत पूरे भारत में करीब 60 जगहों पर वर्चुअल क्लासेस चलते हैं.
योग्य छात्राओं के लिए टैबलेच खरीदने के लिए मुफ्त टैबलेट या आर्थिक सहायता दी जा रही है. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए स्टडी मटेरियल की उपलब्धता है. जिसमें रीडिंग मैटेरियल और सीखने के वीडियो भी शामिल हैं. इस योजना के तहत उन छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन सेशन रखा जाता है, जिन्हें तकनीकी टूल्स का इस्तेमाल करने की अच्छी जानकारी नहीं है.
उड़ान सीबीएसई स्कॉलरशिप छात्राओं को दी जाती है, इसके लिए कई मानदंड भी जारी किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं.
–आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए
छात्राओं को निम्नलिखित में से किसी भी संस्थान में कक्षा 11 में पढ़ाई करनी होगी
–नवोदय स्कूल
–केंद्रीय विद्यालय
–सरकारी स्कूल (राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त)
–सीबीएसई से मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल
–उड़ान सीबीएसई स्कॉलरशिप केवल साइंस स्ट्रीम की छात्राओं के लिए उपलब्ध है, जिनके पास कक्षा ग्यारह में मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषय शामिल है.

–कक्षा 10 में न्यूनतम कुल स्कोर 70 फीसदी होने चाहिए
–साइंस और मैथ का स्कोर 80 फीसदी होना चाहिए.
–अगर छात्रा ने सीजीपीए सिस्टम के मुताबिक चलने वाले स्कूल में पढ़ाई की है तो कुल सीजीपीए न्यूनतम 8 होना चाहिए और मैथ के लिए जीपीए 9 होना चाहिए.
.
Tags: Modi government, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 07:38 IST
