नई दिल्लीः श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में हर रोज नई कड़ी जुड़ रही है. इसी क्रम में हरियाणा के भोंडसी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर रौनी राजपूत की एंट्री हो गई है. रौनी से जयपुर पुलिस हत्या के इस मामले में पूछताछ करेगी. रौनी राजपूत फिलहाल भोंडसी जेल में बंद है और रोहित गोदारा का बेहद करीबी है. सुखदेव हत्याकांड का आरोपित शूटर नितिन फौजी को रोहित गोदारा से मुलाकात कराने में रौनी राजपूत ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी.
सेना से निकाले जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे नितिन फौजी का रोहित गोदारा और दुबई में रह रहे वीरेंद्र चारण ने फायदा उठाया. रौनी राजपूत जेल से ऑपरेशन सुखदेव हत्याकांड में रोहित गोदारा के साथ लगातार बात कर रहा था. रौनी के खिलाफ करीब करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं उधम ने हत्याकांड में लॉजिस्टिक सपोर्टर के तौर पर भूमिका निभाई थी. उधम के ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. उधम पर आरोप है कि वह रोहित गोदारा का सहयोगी है. उधम फिलहाल जमानत पर था और इस टॉस्क में शामिल हुआ. इस ऑपरेशन में हथियार सप्लाई करने वाला समीर फिलहाल फरार है.

बता दें कि नवीन शेखावत दोनों शूटर्स को सुखदेव से यह कहकर मिलवाने ले गया था की इन दोनों के स्कूल है. इन्हें स्कूल की मान्यता नहीं मिल रही है. इसके बाद कमरे में जैसे ही रोहित राठौर और नितिन फौजी कमरे में घुसे उन्होंने नवीन और सुखदेव पर फायरिंग शुरू कर दी. अब तक हथियार बरामद नहीं हुए हैं. हत्याकांड में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 09:02 IST
