हाइलाइट्स
नई सरकार के सामने है बड़ी चुनौतियां
जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करने की जरूरत
आगामी 2-3 दिन में हो जाएगा नई सरकार का गठन
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकारते हुए बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया है. प्रधानमंत्री मोदी समेत पार्टी के तमाम नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों के आधार पर जनता ने बीजेपी को 115 सीटें दी हैं. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दौरान विपक्ष में रहते जिन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए जीत दिलाई है. ऐसे में उन सभी मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है.
सीएम फेस के चयन के साथ ही अगले 2-3 दिनों में नई सरकार के गठन की संभावना है. लेकिन जिन मुद्दों को लेकर नई सरकार को सबसे ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ सकता है उनमें कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पेपरलीक, डीजल- पेट्रोल पर वेट, महिला अपराध पर अंकुश, दलित उत्पीड़न, महंगाई पर लगाम, समयबद्ध सरकारी भर्तियां, आरपीएससी में पारदर्शिता, राजस्थान में सक्रिय अपराधी गैंग पर नियंत्रण और किसानों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख हैं. ये वे मुद्दे हैं जिनको जोर- शोर से उठाते हुए बीजेपी ने विधानसभा का चुनाव लड़ा है.

कानून व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती
राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष रावत के अनुसार बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती कानून व्यवस्था को सुचारू रखना है. आगामी सरकार को इसी पुलिस के जरिए कानून व्यवस्था को बहाल करना होगा. योजना भवन में करोड़ों का कैश और गोल्ड मिलने की जांच शुरू करने के साथ ही महिला अपराध पर अंकुश लगाने पर फोकस करना होगा. इसके अलावा अपराधियों पर सख्त एक्शन और महंगाई से राहत दिलाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले ठोस काम करके दिखाना पड़ेगा.
बीजेपी नेता भी कर रहे जल्द समाधान की बात
राजस्थान में नई सरकार के गठन से पहले बीजेपी नेता और विधायक भी समस्याओं के जल्द समाधान की बात कर रहे हैं. बीजेपी की सह प्रभारी और महाराष्ट्र से सांसद विजया राहटकर के मुताबिक जनता कांग्रेस से त्रस्त थी. उन्होंने कहा कि नई सरकार राहत और सम्मान देने का काम करेगी. भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और किसानों का सम्मान जैसे मुद्दों पर काम करना होगा. वहीं बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने पड़ेंगे.
.
Tags: Bjp rajasthan, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 19:15 IST
