कोडागु (कर्नाटक). कोल्लम के रहने वाले दंपति विनोद (43), पत्नी जुबी अब्राहम (38) और उनकी बेटी जेन मारिया जैकब के शव स्थानीय रिसॉर्ट से मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी रिसॉर्ट स्टाफ ने दी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने की बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि कोल्लम के पास बिजनेस चला रहे थे. शनिवार को इनके शव रिसॉर्ट में पाए गए.
पुलिस के मुताबिक, परिवार ने शनिवार को रिसॉर्ट में ठहरने आए और उसी दिन शाम को वे सभी मृत पाए गए. दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि वे भारी आर्थिक नुकसान के कारण यह कदम उठा रहे हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि दंपति ने पहले अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. मदिकेरी ग्रामीण पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि एक बार उनके परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे, तो उन्हें मामले के बारे में अधिक जानकारी मिल जाएगी और सटीक कारण का पता चल सकेगा.
खुश नजर आ रहे थे… ऐसे कदम की तो कोई आशंका नहीं थी
हालांकि रिसॉर्ट स्टाफ का कहना है कि ये लोग काफी खुश थे. उन्होंने मौत से पहले का समय रिसॉर्ट में घूमने, खाने-पीने में बिताया और इस दौरान किसी को भी उनके इस कदम की कोई आशंका नहीं हुई. पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट के तथ्यों, लिखावट आदि की जांच होगी. मृतकों के परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दे दी है.

रिसॉर्ट घूमने आए दंपति खुश नजर आ रहे थे
पुलिस ने बताया कि यह परिवार एसयूवी के जरिए रिसॉर्ट आया था. यहां कुछ देर आराम करने के बाद वे लोग रिसॉर्ट में घूमने गए थे. मैनेजर आनंद ने कहा दी कि तीनों खुश नजर आ रहे थे. जब स्टाफ उन्हें चेक करने गया और जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. मदिकेरी ग्रामीण पुलिस स्टेशन से जब अफसर मौके पर पहुंचे तो वहां से 3 शव बरामद हुए.
.
Tags: Karnataka News, Karnataka police
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 19:26 IST
