Christmas Tree Of Clay Pot: आने वाले क्रिसमस को देखते हुए दिल्ली के फेमस ले मेरिडियन होटल ने एक अनूठा पहल लेकर आया है. इस होटल में देश के स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए पके हुए मिट्टी के बर्तनों से ऐसे क्रिसमस ट्री को बनाया गया है. इस क्रिसमस ट्री को देश और विदेशी लोगों के सामने इसे प्रदर्शित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार होटल प्रशासन बताया कि हमारा मकसद ये है कि होली दिवाली की तरह क्रिसमस में भी देश के स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को लोग खरीदें और प्रोत्साहित करें. यह खास क्रिसमस ट्री दिल्ली उत्तम नगर में पक्की मिट्टी बर्तन कारीगरों द्वारा बनाया गया है.
