Visa Free Traveling: भारतीय पासपोर्ट के ग्लोबल स्तर पर रैंकिंग में दिन-प्रतिदिन बेहद मजबूत होती जा रही है. पासपोर्ट इंडेक्स ओआरजी पेर्टल के मुताबिक भारत के पासपोर्ट की रैंक 68 है, लेकिन क्या आपको पता है 51 देश ऐसे हैं जो भारतीय पासपोर्ट धारक को वीजा ऑन एरावल (Visa On Arrival) की सेवाएं प्रदान करते हैं, लेकिन इससे परे लगभग 24 देश हैं जो भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देते हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे देश हैं जो काफी महंगे होने की वजह से आम भारतीयों की पहुंच से काफी दूर रह जाते हैं. तो आइए आपको बताते है ऐसे कौन से देश हैं जो वीजा फ्री एंट्री देते हैं, लोकिन वहां पर जाना भी काफी आसान है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें बताया गया है कि दुनिया के कई देश हैं जो भारतीय को बिना वीजा के एंट्री दे रहे हैं, लेकिन इसमें मुख्य बात कुछ और ही है. मुख्य बात है इन देशों में जाने-आने के लिए आने वाले खर्च के बारे में. जिन देशों के बारे में इस वीडियो में बता रहे हैं यहां जाने-आने के लिए विमान का किराया 20 से 30 हजार के बीच है. इन देशों की लिस्ट और उनका विमान का किराया इस प्रकार है-
1. थाईलैंड – 20 हजार
2. श्रीलंका -18 हजार
3. मॉरीशस – 52 हजार
4. कतर -30 हजार
5. कजाखस्तान – 13 हजार
6. मलेशिया -19 हजार
वीजा और वहां पर आने वाले खर्चों को देखते हुए दक्षिण-पूर्वी एशिया के देश काफी किफायती हैं. इन देशों में जाने रहने और घूमने का किराया काफी कम है. इन देशों भारतीय करेंसी भी काफी मजबूत पोजिसन में होती हैं.
Praniti Shinde: तेलंगाना CM के शपथ समारोह में इस खूबसूरत MLA पर ठहरी सबकी नजरें, आखिर ये हैं कौन?

इस वीडियो इंस्टाग्राम पर eattripclick नाम के यूजर ने अपलोड किया है. इस वीडियो के अपलोड किए जाने के बाद 1 लाख 20 हजार लोगों ने लाइक किया है जबकि हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘भारत से भी सस्ता है इन जगहों पर घूमना! हमारा घरेलू पागलों की तरह है किराया ‘ एक अन्य ने लिखा है, ‘साथ में 40 -50 लाख मिल जाते घूमने को, तो फिर सोचते हम गरीब .’ एक यूजर ने लिखा है, ” एक यूजर ने लिखा है, ‘वीजा तो मिल जाएगा पर टिकट का पैसा नहीं है .’
.
Tags: Latest viral video, Passport
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 17:24 IST
