अंतरिक्ष में इस बार कुछ ऐसा हुआ है जो हैरान करने वाला है. मार्च में जब अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटरों के काटा जा रहा था तो एक टमाटर गुम हो गया. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर तैनात अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो से यह गायब हुआ था. तब से एस्ट्रोनॉट इसकी तलाश कर रहे थे. अब आठ महीने बाद टमाटर का एक हिस्सा वहां तैनात क्रू मेंबर्स को मिल गया है. पता चला कि यह ISS पर ही मौजूद था. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एस्ट्रोनॉट जैस्मीन मोघबेली ने एक वीडियो के जरिये इसे पूरी दुनिया को दिखाया और बताया कि महीनों पुराना रहस्य सुलझा लिया गया है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयोग के तौर पर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री फ्रांसिस्को फ्रैंक रुबियो ने माइक्रोग्रैविटी में टमाटर उगाने की कोशिश की थी. इसे Veg-05 प्रयोग कहा गया. बीज से कई टमाटर के पौधे उगे और उसमें फल भी लगे. 29 मार्च 2023 को इसमें से टमाटर तोड़े गए और सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सैंपल के तौर पर दिए गए. फ्रैंक रुबियो को भी इसका एक हिस्सा प्लास्टिक बैग में रखकर दिया गया. 1 इंच का यह टमाटर रुबियो खा पाते, इससे पहले वह अंतरिक्ष स्टेशन में गुम हो गया. उस वक्त रुबियो का काफी मजाक बनाया गया था. उन्हें दोषी भी ठहराया गया. कहा गया कि उन्होंने टमाटर खा लिया था.लेकिन अब यह टमाटर मिल गया है.
ISS के क्रू मेंबर्स ने मांगी माफी
स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्रोनॉट जैस्मीन मोघबेली ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, हमारे अच्छे दोस्त फ्रैंक रुबियो घर जा चुके हैं. उन्हें टमाटर खाने के लिए के लिए काफी समय से दोषी ठहराया जा रहा था, लेकिन हम उन्हें दोषमुक्त कर सकते हैं. हमें टमाटर मिल गया. क्रू मेंबर्स ने उनसे इसके लिए भी माफी मांगी. रुबियो ने 13 सितंबर को एक इवेंट में कहा था, मैंने टमाटर खोजने के लिए कई घंटे बिताए. मुझे यकीन है कि यह टमाटर सूखी हुई अवस्था में कभी न कभी तो जरूर मिलेेगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 6 बेडरूम वाले मकान की तरह है. वहां गुरुत्वाकर्षण काफी कम है, इसकी वजह से हर चीज आसानी से कहीं भी तैर सकती है.
नहीं बताया कि किस स्थिति में मिला
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की 25वीं वर्षगांठ पर वहां मौजूद एस्ट्रोनॉट ने एक लाइव स्ट्रीम किया और इस रहस्य का खुलासा किया. हालांकि, एस्ट्रोनॉट जैस्मीन मोघबेली ने यह नहीं बताया कि टमाटर कहां और किस स्थिति में मिला था. बता दें कि इससे पहले चीन ने चांद पर खेती करने की कोशिश की थी. साइंटिस्ट इस बात के प्रयास में हैं कि किन ग्रहों पर कृषि करने के मौके हो सकते हैं. इससे धरती पर कई समस्याओं का समाधान हो सकता है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Space knowledge, Space news, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 13:18 IST
