रायपुर. रायपुरछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister) का नाम तय किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस वक्त धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) का नाम फ्रंट रनर के तौर पर सामने आया है. धरमलाल कौशिक के नाम पर भी छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए बीजेपी नेतृत्व ने चर्चा की. भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले इस वक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों- अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के साथ ही पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन एक बैठक में शामिल हैं.
ओबीसी नेताओं में अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम भी रेस में शामिल बताया जा रहा है. वहीं बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में शामिल अर्जुन मुंडा ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने ही आए हैं. विधायक दल की बैठक होने पर नाम तय होगा. अभी थोड़ा इन्तजार करना होगा.
.
Tags: BJP, Chhattisgarh bjp, Chhattisgarh CM
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 12:50 IST
