लेटेस्ट न्यूज़
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण | ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद | मलिहाबाद। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की तरफ से विचार विमर्श बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई रिपोर्ट राम लखन मलिहाबाद | मलिहाबाद, लखनऊ। रजवाड़ा लॉन में ब्राह्मण परिवार लखनऊ की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए आयोजित की गई। आपको | मलिहाबाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों के आदेश उनके ही कर्मचारी नहीं मानते एवं प्रशासन द्वारा लगातार आश्वासन दिया गया एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल से बैठक कर समय पर समय दिया गया लेकिन क्षेत्र एवं किसान की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया | आज दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा विकासखंड मलिहाबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ब्लाक परिसर के गेट में दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया गया जिसमें विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगों की समस्याएं हैं |
Traffic tail

इस सुगंधित पत्ते में छिपा है कई गंभीर बीमारियों का इलाज, कैंसर के रिस्क को भी करे कम, 10 बड़े फायदे जान होंगे हैरान

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

Bay Leaf Health Benefits: तेज पत्ता का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. यह एक तरह का सुगंधित हर्ब है, जो खाने के स्वाद, खुशबू में इजाफा करता है. तेज पत्ते (tejpatta) की हरी पत्तियों का सुखा कर इसे मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तेज पत्ता कई व्यंजनों में मुख्य रूप से जैसे पुलाव, बिरयानी, सब्जी, नॉनवेज आइटम में डाला जाता है. एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स, फाइबर से भरपूर तेजपत्ता ओवरऑल हेल्थ को लाभ पहुंचाता है. हेल्थलाइन के अनुसार, कई शोध में इसके अनगिनत फायदे सामने आए हैं. तेज पत्ता (Bay Leaf) के फायदे क्या-क्या होते हैं, चलिए जानते हैं यहां.

01

Canva

कैंसर से बचाए- क्या आप जानते हैं कि तेजपत्ते में मौजूद कुछ तत्व खतरनाक कैंसर से आपके शरीर को बचाते हैं? हेल्थलाइन के अनुसार, कुछ अध्ययनों में ये बात सामने आई है कि तेजपत्ता ब्रेस्ट और कोलोरेक्टल कैंसर की कोशिकाओं को शरीर में बढ़ने से रोक सकते हैं. हालांकि, इस पर अभी और शोध जारी है. फिर भी आप इसे नियमित रूप से भोजन में शामिल करें तो इस जानलेवा बीमारी के होने की जोखिम को कम कर सकते हैं.

02

Canva

डायबिटीज करे मैनेज- प्रतिदिन यदि तेजपत्ते को भोजन में शामिल करें तो डायबिटीज को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. यह काफी हद तक डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों में ग्लूकोज लेवल और कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज और कम करने में कारगर है. ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि तेजपत्ते में पॉलीफेनॉल्स होते हैं, जो एक तरह का पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है. हालांकि, डायबिटीज में कुछ भी खाने-पीने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले लें.

03

Canva

घावों को जल्दी भरे- घाव वाले क्षेत्र में सूजन को कम करने की क्षमता रखता है तेजपत्ता. यह बात कुछ अध्ययन में भी सामने आई है. चूहों पर किए गए पुराने प्रयोगों में वैज्ञानिकों ने पाया कि तेज पत्ते में घाव को जल्दी भरने की क्षमता होती है. ऐसे में इसका लेप आप कटने, छिलने, घाव होने पर लगा सकते हैं.

04

canva

किडनी में स्टोन ना होने दे- यदि आप इसका नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो तेजपत्ता किडनी में पथरी होने के जोखिम को भी कम कर सकता है. यह शरीर में किसी अन्य परंपरागत मेडिसिनल हर्ब्स के मुकाबले यूरिया की मात्रा को कम करने में कारगर है. यूरिया एक एंजाइम है, जो शरीर में संतुलन से बाहर होने पर गुर्दे की पथरी सहित कई गैस्ट्रिक विकारों का कारण बन सकता है.

05

Canva

याद्दाश्त बढ़ाए- तेज पत्ते में मौजूद कुछ तत्व आपकी याद्दाश्त क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं. ये कॉग्निटिव क्षमता को भी इंप्रूव करते हैं.

06

Canva

रोग प्रतिरोधक क्षमता करे मजबूत- यदि आप इसे अपने भोजन में नियमित रूप से डालते हैं तो आपकी बॉडी की इम्यून पावर मजबूत होगी. इससे आप कई छोटी-बड़ी बीमारियों से बचे रहेंगे. जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे, जब इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है.

07

Canva

पाचन तंत्र करे दुरुस्त- तेजपत्ता के इस्तेमाल से आपका डाइजेशन भी स्ट्रॉन्ग बना रहेगा. इससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं नहीं होंगी. फाइबर होने के कारण आप कब्ज, ब्लोटिंग, मरोड़, ऐंठन, पेट दर्द जैसी समस्याओं से बचे रह सकते हैं. इन्हें कम कम करने के लिए आप तेजपत्ते वाली चाय या काढ़ा पी सकते हैं.

08

Canva

दिल को रखे हेल्दी- एक अध्ययन के अनुसार, तेज पत्ता दो महत्वपूर्ण कार्बनिक यौगिकों rutin और caffeic के कारण हृदय स्वास्थ्य को बढ़ाता है. रुटिन हृदय की कैपिलरी वॉल को मजबूत करता है, जबकि कैफेक कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम से एलडीएल या बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में भूमिका निभाता है.

09

Canva

अच्छी नींद लाने में कारगर- इसकी सूदिंग प्रॉपर्टीज अच्छी नींद लेने में काफी कारगर साबित होती हैं. यदि आप रात में सोने से पहले तेजपत्ते वाली चाय या काढ़ा पीकर सोएं तो नींद जल्दी और गहरी आती है. तेजपत्ता एक हल्के ट्रैंक्विलाइज़र के रूप में काम करता है, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को दुरुस्त करता है. यह एंजायटी, स्ट्रेस को कम करता है. रिलैक्स करता है. जब आपको नींद आने में परेशानी हो तो आप तेज पत्ते के अर्क की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.

10

Canva

तेजपत्ते वाला पानी पीने के लाभ- यदि आप पानी में दो से तीन तेजपत्ता उबाल कर और इसे छानने के बाद पीते हैं तो इससे वजन कम होता है, सर्दी-जुकाम, फ्लू नहीं होती है. शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, वजन कम होता है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Comment

और भी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन का बढ़ता कारवां 24/04/2025 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दद्दू के अगुवाई में जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार वरिष्ठ पदाधिकारी राजेन्द्र यादव एवं रिजवान अहमद की उपस्थित में संगठन की नीतियों से प्रभावित हो राजेंद्र कुमार प्रजापति ने ढेड़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ रहीमाबाद* *नवनियुक्त थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया।* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है।* *इंस्पेक्टर द्विवेदी ने रहीमाबाद चौराहे, कस्बा और आसपास के बाजार क्षेत्रों में गश्त की। रिपोर्ट राम लखन रहीमाबाद

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?