लेटेस्ट न्यूज़
मलिहाबाद: ब्राह्मण परिवार लखनऊ / भारत (रजि.) की कार्यकारिणी बैठक रजवाड़ा लॉन पर सम्पन्न हुई* रिपोर्ट आनंद कुमार मलिहाबादउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित रजवाड़ा लॉन, में ब्राह्मण परिवार की बैठक अनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। | सेवा में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर विषय जनपद इटावा में घटित मानव जीवन को शर्मसार करने वाली संप्रदाय एक घटना के विरोध में हमारा संगठन अखिल भारतीय बलदाऊ यादव महासभा की जिला यूनिट के द्वारा ज्ञापन देने और रेनू तिवारी जो महिला कथावाचक के ऊपर पेशाब का छिड़काव करने वाली महिला की गिरफ्तारी के संबंध में | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर प्रेस विज्ञप्ति हमीरपुर , 30 जून 2025 (सू०वि०) जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉसरशिप प्रवर्तकता) कार्यक्रम की अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी | प्रेस विज्ञप्ति मा० मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार, शासनादेश स०-15/2025/15-मु०म०/18.02.2025/-1934721 दिनाक 09.06.2025 के माध्यम से यह निर्देशित किया गया है कि राज्य में विभागों ‌द्वारा किये जा रहे शासकीय कय में किसी भी प्रकार की संभावित अनियमितता को समाप्त करने हेतु जैम क्रय नियमों | हमीरपुर मुख्यालय के वरदान रेजीडेंसी में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक की अध्यक्षता में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुखद और काला अध्याय एवं कांग्रेस के लोकतंत्र पर कुठाराघात के 50 वर्ष पर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने का कार्य मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी देवेश कोटी के द्वारा किया गया | हरदोई जिले की खबर ब्लॉक भरावन की ग्राम पंचायत महीठा,ग्राम कल्याण खेड़ा बना पंचायत घर अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है सीसीटीवी कैमरा लगे हैं लेकिन चालू नहीं ब्यूरो चीफ हरदोई  दिनेश चंद्र वर्मा |
Traffic tail

शूटर्स ने भागने का बना रखा था ये फुलप्रूफ प्लान, एक गलती पड़ी भारी, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी – News18 हिंदी

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के लिए जिम्मेदार 2 हमलावरों और उनके एक मददगार को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने हमलावरों की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस हत्याकांड के बाद राज्य के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की थी. इससे पहले राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मामले में टॉप 10 अपडेट ये हैं:

जयपुर के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों नितिन फौजी और रोहित को पकड़ लिया गया है. नितिन और रोहित राठौर के साथ उनके तीसरे साथी उधम को भी गिरफ्तार किया गया है. वह इन दोनों का काफी पुराना दोस्त है और उसी ने इन दोनों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था.

अब इन तीनों को जयपुर लाया जा रहा है. पुलिस दोपहर करीब दो बजे इन तीनों को लेकर जयपुर पहुंचेंगी. पुलिस आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयपुर में इस पूरे मामले की साजिश का खुलासा करेगी.

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड का एक मास्टरमाइंड विरेन्द्र चारण दुबई में है. अप्रेल में ही कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह नेपाल के रास्ते दुबई पहुंचे गया था. आरोप है कि विरेन्द्र चारण ने ही शूटरों तक हथियार पहुंचाए थे.

दोनों शूटर चंडीगढ़ के सेक्टर 22A के शराब के ठेके के ऊपर बने गेस्ट हाउस में ठहरे थे. दोनों शूटरों को यहीं से राजस्थान पुलिस की एसआईटी और दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया.

सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या शूटरों ने 2 अत्याधुनिक विदेशी हथियारों से की.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रॉन्च दोनों शूटरों से पूछताछ कर रही है. उनके मददगार उधम को राजस्थान पुलिस अपने साथ लेकर गई है.

राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की अगुवाई में आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने यह ज्वाइंट आपरेशन चलाया था.

दोनों बदमाशों को फरार होने में मदद करने वाले रामवीर जाट को भी पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था. रामवीर जाट और नितिन फौजी दोस्त हैं.

सूत्रों के मुताबिक शरण लेने के लिए दोनों आरोपी कुल्लू की तरफ गए थे. पहले हिसार में बदमाश उधम तक इन दोनों बदमाशों को पहुंचाया गया था. जहां से इन दोनों को टैक्सी चाहिए थी ताकि किसी को कोई शक नहीं हो. लेकिन बाद में प्लान बदल कर दोनों शूटर उधम की गाड़ी में ही कुल्लू की तरफ गए थे.

मगर कुल्लू रूट पर जाते ही ये दोनों शूटर वापस लौट गए. क्योंकि इनकी तलाश के लिए सभी राज्यों की पुलिस पीछे पड़ी थी. उसके बाद ये वापस कल शाम को चंडीगढ़ पहुंचे थे. जहां पर उधम दोनों को लेकर आया था. वहीं पर रात को शराब की दुकान के अहाते में बैठकर शराब पी रहे थे और आगे की प्लानिंग की जा रही थी.

.

FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 08:37 IST

Source link

Leave a Comment

और भी

मलिहाबाद: ब्राह्मण परिवार लखनऊ / भारत (रजि.) की कार्यकारिणी बैठक रजवाड़ा लॉन पर सम्पन्न हुई* रिपोर्ट आनंद कुमार मलिहाबादउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित रजवाड़ा लॉन, में ब्राह्मण परिवार की बैठक अनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

सेवा में जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर विषय जनपद इटावा में घटित मानव जीवन को शर्मसार करने वाली संप्रदाय एक घटना के विरोध में हमारा संगठन अखिल भारतीय बलदाऊ यादव महासभा की जिला यूनिट के द्वारा ज्ञापन देने और रेनू तिवारी जो महिला कथावाचक के ऊपर पेशाब का छिड़काव करने वाली महिला की गिरफ्तारी के संबंध में

जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर प्रेस विज्ञप्ति हमीरपुर , 30 जून 2025 (सू०वि०) जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं स्पॉसरशिप प्रवर्तकता) कार्यक्रम की अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी

प्रेस विज्ञप्ति मा० मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार, शासनादेश स०-15/2025/15-मु०म०/18.02.2025/-1934721 दिनाक 09.06.2025 के माध्यम से यह निर्देशित किया गया है कि राज्य में विभागों ‌द्वारा किये जा रहे शासकीय कय में किसी भी प्रकार की संभावित अनियमितता को समाप्त करने हेतु जैम क्रय नियमों

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?