लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

हर महीने 9 लाख रुपये कमाई, करता नहीं कोई काम.. 26 साल के भारतीय ने कनाडा में खोज पैसे बनाने का तरीका

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

नई दिल्लीः दुनिया में लोग पैसा कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं और कई ऐसे लोग हैं, जो कमाने का इतना बेहतर जरिया ढूंढ लेते हैं कि फिर वो सलाना करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं. ऐसे ही एक शख्य हैं करुण विज, वैसे तो मूल रूप से भारतीय हैं. लेकिन फिलहाल कनाडा में रहते हैं. करुण विज हर महीने औसतन 9 लाख रुपये की कमाई करते हैं. करुण ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान ही एक ऐसा तरीका खोजा, जो कि आज उनके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है.

33 वर्षीय करुण शुरू से ही प्रॉपर्टी मालिक बनना चाहते थे. कॉलेज के दिनों में ही करुण को पता लग गया था कि रियल एस्टेट बिजनेस का कारोबार बड़े मुनाफे वाला है. इस दौरान उन्होंने देशे की इंस्टीट्यूट्स के आसपास की प्रॉपर्टी का किराया पूरे मकान के बजाए कमरे के हिसाब से लिया जाता था. तब उन्हें समझ में आया कि पूरी प्रॉपर्टी एक किरायेदार को रेंट पर देने के बजाए छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कमरा देना कितना फायदेमंद हो सकता है.

सीएनबीसी मेक इट की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में करुण के पास कुल 28 कमरों वाली 4 प्रॉपर्टीज हैं, जिन्हें वह किराए पर देते हैं. इससे वो हर महीने 9 लाख रुपये से अधिक की कमाई हो रही है. हालांकि इन प्रॉपर्टीज को खरीदने के लिए करुण ने करीब 19 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं. साल 2016 में करुण ने महज 26 साल की उम्र में कनाडा के ओंटारियों में पहले इन्वेस्टमेंट किया था.

हर महीने 9 लाख रुपये कमाई, करता नहीं कोई काम.. इस भारतीय ने कनाडा में खोजा पैसा बनाने का तरीका

इस दौरान उन्होंने करीब 2.7 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और उसे कॉलेज के सात स्टूडेंट्स को रेंट पर दे दिया था. वैसे करुण केवल किराये की कमाई पर निर्भर नहीं है. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एक एप्लिकेशन इंजीनियर के तौर पर काम किया. वर्तमान में वे अमेरिका की एक कंपनी में सेल्स मैंनेजर हैं. करुण ने किराए से होने वाली इनकम और सैलरी के पैसे से ही साउथ ओंटारियों में अच्छी-खासी प्रॉपर्टी बना ली है.

Tags: Canada News, World news

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?