लेटेस्ट न्यूज़
श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। | सैफली द्विवेदी नैना किंकर के भजनों से भक्त हुए भावविभोर*●दीपों की रौशनी से नहाया तीर्थ, जागरण में भक्ति के स्वर संवाददाता रितिक रावत  भरावन | मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।* | आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी द्वारा उप जिलाधिकारी मौदहा तहसील में उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सोपा गया | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया सफाई कार्यक्रम सुमेरपुर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 17 सितंबर को सुमेरपुर नगर के तपों भूमि स्थल पर गंगा गायत्री के तट पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे इ ओ दिनेश चंद्र आर्य एवं भारतीय जनता पार्टी | जिला सूचना कार्यालय, हमीरपुर। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 16 सितम्बर 2025  सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी की स्थापना चौरा देवी ग्राउंड हमीरपुर में की जा रही है। |
Traffic tail

यह है दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश, लेकिन यहां महिलाओं से 6 साल पहले मर जाते हैं पुरुष, ये खराब आदतें जिम्मेदार 

Picture of टीवी इंडिया न्यूज़ 24

टीवी इंडिया न्यूज़ 24

हाइलाइट्स

दुनिया के इस शक्तिशाली देश में पुरुषों के पहले मरने की कारणों में स्मोकिंग, आत्महत्या जैसे कारक जिम्मेदार
कोरोना महामारी के बाद समय से पहले पुरुषों की मौत काफी बढ़ी है.

US Men Die 6 Years Before Women: हालांकि यह बात अमूमन कही जाती है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा जीती हैं लेकिन माना जाता था कि ऐसा गरीब देशों में होता है, अमीर देशों में नहीं. लेकिन एक नई रिसर्च ने इसे गलत साबित कर दिया है. इसमें अमेरिका भी पीछे नहीं है. हम सब जानते हैं कि अमेरिका सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हैं. यहां की प्रति व्यक्ति आय भी अन्य कई देशों की तुलना में बहुत ज्यादा है. यहां की स्वास्थ्य सेवा भी कई अन्य देशों से बेहतर है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां के पुरुष महिलाओं की तुलना में औसतन 6 साल पहले मर जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह इसलिए कम नहीं जीते कि इनकी स्वभाविक उम्र कम होती है बल्कि ये इसलिए 6 साल पहले मर जाते हैं क्योंकि इनकी खान-पान से संबंधित कई खराब आदते हैं जो इनकी जिंदगी को समय से पहले छीन लेती हैं. यह अध्ययन सैन फ्रांसिस्को एंड हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने किया है.

कोरोना काल में 4.8 साल घट गई आयु

साइंस डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन में कहा गया कि पुरुषों का महिलाओं से पहले मरना कोविड महामारी के बाद और बढ़ा है. हालांकि इसमें कई और कारण भी जिम्मेदार होते हैं. जामा इंटरनल मेडिसीन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 में पुरुष महिलाओं की तुलना में 5.8 साल कम जीवित रहे जो 1996 के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2010 में यह गैप सबसे ज्यादा था जब पुरुषों की औसत आयु 4.8 साल घट गई थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2019 से 2021 के बीच पुरुषों की आयु को घटाने में सबसे ज्यादा कोरोना महामारी जिम्मेदार रही. कोरोना के दौरान महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौत कहीं ज्यादा हुईं. इसके बाद असमय इंज्युरी और ड्रग के ओवरडोज से पुरुषों की मौत हुई. वहीं आत्महत्या और दुर्घटना जैसे कारक भी पुरुषों की समय से पहले मौत के लिए जिम्मेदार बने.

आत्महत्या, ड्रग्स, अल्कोहल जैसे प्रमुख कारण

हार्वर्ड चान स्कूल में इंटरनल मेडिसीन के प्रोफेसर ब्रेंडन यान ने बताया कि पिछले कुछ सालों में कई ऐसे अध्ययन हुए हैं जिनमें पुरुषों की औसत आयु को घटते हुए दिखाया गया है लेकिन 2010 के बाद से कोई ऐसी स्टडी नहीं हुई है जिसमें महिला और पुरुषों के बीच औसत मौत के गैप के बारे में जाना गया हो. आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 2019 में पुरुषों की औसत आयु जो 78.8 साल थी वह 2022 में घटकर 76.1 साल हो गई. रिसर्च में पाया गया कि अमेरिका में पुरुषों की असमय मौत के लिए आत्महत्या, ड्रग्स का ओवरडोज, अल्कोहलिक लिवर डिजीज, आर्थिक संकट, डिप्रेशन और तनाव जैसे प्रमुख कारण हैं.

इसे भी पढ़ें- 30 के बाद क्यों जरूरी है किडनी फंक्शन टेस्ट, रिस्क वाले लोगों के लिए हर साल कराना फायदेमंद, कई जानकारियां मिलेंगी

इसे भी पढ़ें-यह पत्ता चूस लेगा गंदा कोलेस्ट्रॉल, रिसर्च में भी हुआ पास, शुगर, जोड़ों के दर्द में भी रामबाण

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news

Source link

Leave a Comment

और भी

श्याम महोत्सव में भजनों की गूंज से गूंजा पूरा तीर्थ भरावन। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर शुक्रवार की शाम श्री नारायण सरोवर तीर्थ, बनी में दो दिवसीय कार्तिक मेले में द्वितीय माँ भगवती जागरण एवं श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

मीरजापुर जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। मीरजापुर जय हिंद मानवधिकार एसोसिएशन जिला की बैठक रानीबाग मीरजापुर राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय मे बैठक सम्पन्न हुआ बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जी ने किया एवं संचालन जिला युवा सचिव शोहेब अंसारी जी ने किया।*

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

× How can I help you?