Cyclone Michaung: भले ही चेन्नई चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद के प्रभावों में बाढ़, बिजली कटौती आदि से पीड़ित है, शहर में गंभीर स्थिति के बावजूद वीरता और बहादुरी की कई कहानियां सामने आई हैं. ऐसी ही एक कहानी है पुलिस हेड कांस्टेबल धायलन की. बता दें कि तूफान मिचौंग ने चेन्नई में खूब तबाही मचाई है. (सभी फोटो News18)
