NEET 2023: हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के जरिए UG और PG के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. बिना NEET को पास किए मेडिकल कॉलेज (Medical College) में एडमिशन मिल पाना मुश्किल होता है. इसके बावजूद भी इस साल ऑल इंडिया कोटा के तहत UG के लिए 485 और PG के लिए 247 सीटें खाली रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा था.
पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) का पर्सेंटाइल प्रतिशत पहली बार शून्य कर दिया गया है. एक सवाल यह भी उठाया गया था कि क्या आरक्षित श्रेणियों की तुलना में कम अंक प्राप्त करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार मेडिकल में पीजी कोर्सों में एडमिशन ले रहे हैं और क्या कम अंक वाले छात्र सीटें सुरक्षित कर रहे हैं.
इस पर बताया गया है कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) सुप्रीम कोर्ट द्वारा तैयार की गई स्कीम के अनुसार मेडिकल प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए NEET UG और NEET PG काउंसलिंग का संचालन करती है. मंत्री ने कहा, “पर्सेंटाइल है रिक्त सीटों को भरने के लिए पीजी प्रवेश के लिए शून्य कर दिया गया है, और इसलिए NEET PG में उपस्थित होने वाला प्रत्येक उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के लिए योग्य हो जाता है.
मंत्री ने कहा कि सीटें भरने के लिए चालू शैक्षणिक वर्ष में पीजी काउंसलिंग के लिए विशेष रिक्ति राउंड आयोजित किए गए हैं. सरकार द्वारा पहले साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 शैक्षणिक सेशन के लिए देश में 1,01,043 MBBS सीटें और 65,335 पीजी मेडिकल सीटें उपलब्ध थीं.
ये भी पढ़ें…
एमपीपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड आज, इस Direct Link से करें डाउनलोड
.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 16:59 IST
