Alami Tablighi Ijtima 2023. बेगमों का भोपाल-नवाबी परंपरा का भोपाल. यहां की रवायत यहां की विरासत सबसे अलहदा. गंगा जमुनी तहज़ीब का शहर भोपाल. इस शहर के कई किस्से-कहानियां-कई पहचान और शान हैं. इन्हीं में से एक है यहां होने वाला मुस्लिम समाज का आलमी तबल़ीगी इज्तिमा. लेकिन ये आलमी तब्लीगी इज्तिमा आखिर है क्या और क्या है इसका इतिहास. आइए तस्वीरों से समझते हैं…
