1 Groom With 4 Bride Viral Video: आमतौर पर भारत में शादी को दो लोगों और दो परिवारों का मेल समझा जाता है. लेकिन समाज के वर्तमान परिदृश्य को देखें तो शादी के मायने बदल चुके हैं या बदल रहे हैं. कभी कभार समान लिंग के लोगों की शादियों की खबरें सुनने में आती हैं, लेकिन ऐसा मामला बहुत ही कम होता है. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा है और उसके साथ 4 दुल्हन साथ में फेरे ले रही हैं, हालांकि न्यूज18 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
आमतौर पर शादी में लड़का-लड़की होते हैं. आजकल दो लड़कों या फिर दो लड़कियों में शादी का भी प्रचलन बढ़ा है. हालांकि भारत में ऐसी शादियों को कोर्ट से मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन इस वीडियो में तो अलग ही केस है. @musafir_vj नाम की आईडी से यह वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है, ‘सारथी, मेरे रथ को खाई तक ले चलो’ या कह सकते हैं, ‘हे पार्थ मेरे रथ को खाई की ओर ले चलो.’
सारथी मेरे रथ को खाई के तरफ ले चलो… pic.twitter.com/n9bYlCOtMS
— मुसाफिर vk (@musafir_vj) December 7, 2023
इस वायरल वीडियो में 1 लड़का 4 दुल्हनों के साथ फेरे ले रहा है. बैकग्राउंड में ‘धड़कन’ फिल्म का गाना ‘दूल्हे का सेहरा’ चल रहा है. दूल्हे के चेहरे पर हल्की मुस्कान है और उसके पीछे-पीछे चारों दुल्हनियां फेरे ले रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखाहै, ‘भाई मेरी तो आत्मा निकल गई, यहां एक नहीं हो पा रही है उनकी चार हो रही हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘रील के चक्कर में डायरेक्शन भूल गए.’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘ऐसा कहां होता है, मुझे भी करनी है.’
.
Tags: Ajab Gajab, Latest viral video, Shaadi
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 16:10 IST
