हाइलाइट्स
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को धमकी.
अलकायदा का आतंकी बताकर धमकी दिए जाने की शिकायत.
धमकी दिए जाने की जानकारी किशनगंज पुलिस को दी गई.
आशीष सिन्हा/किशनगंज. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अखतरुल ईमान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में अखतरुल ईमान ने बताया कि Twitter-x को Mention करते हुए अमर यादव (Amarjeetya87982) ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. ईमान के आरोप के अनुसार, उन्हें आतंकी कहते हुए र्धामिक उन्माद पैदा करने वाले शब्दों का प्रयोग किया है और दाढ़ी टोपी वाले आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की बात कही गई है.
अख्तरुल ईमान ने किशनगंज में एक प्रेस वार्ता में कहा, मैं विगत तीन दशक से बिहार की राजनितिक में सक्रिय हूं. चौथी बार अमौर विधान सभा से विधायक बना हूं. विगत लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा से लगभग तीन लाख मत प्राप्त किया है. मैं अपने विधान सभा एवं लोक सभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे बिहार एवं अन्य राज्यों में अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहता हूं. लेकिन, इस धमकी से मैं काफी आहत होने के साथ-साथ भय महसूस कर रहा हूं.
ईमान ने आगे कहा, मुझे पूर्ण संदेह है कि मेरी लोकप्रियता से परेशान होकर कुछ साजिश हो सकती है क्योंकि विरोधियों को मैं खटक रहा हूं. 15 दिन पूर्व मेरे फेसबुक आईडी को भी हैक करके उसपर अशलील फोटोग्राफ पेस्ट कर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा चुकी है और अब मुझे x से जान से मारने की धमकी मिली है.
AIMIM नेता ने कहा कि किशनगंज एसपी को इस मामले को लेकर अवगत करते हुए आवेदन भेजा दिया गया है. अख्तरुल ईमान ने इस मामले को लेकर उचित जांच और कानूनी कारवाई करने मांग की है. हालांकि, किशनगंज पुलिस की ओर से इसम मामले में कोई वक्तव्य नहीं दिया गया है. अब इंतजार इस बात का है कि इस मामले का सच क्या है.
.
Tags: AIMIM, Al Qaeda terrorist organization, Bihar News, Kishanganj
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 10:27 IST
