UP Board Exam 2024 Date Sheet Released: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी. इसकी जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी हैं. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्र जो भी UP Board 10th, 12th Exam 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड ने 9 मार्च तक परीक्षाएं पूरी करने का शेड्यूल जारी किया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने कहा कि नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं. वर्ष 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
यहां देखें
UP Board 10th, 12th Exam 2024 Date Sheet
हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था.
.
Tags: UP Board, UP Board Exam
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 15:59 IST
