dog designer clothes: हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार देव दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. इस समय लोग विवाह करते हैं, लेकिन साथ ही जो लोग डॉग पालने के शौकीन होते हैं वे अपने डॉग्स की शादी भी करते हैं. स्वाभाविक रूप से, जैसे इंसान शादियों के लिए खरीदारी करते हैं, वैसे ही डॉग्स के लिए डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी करते है. जिस तरह से दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी के कपड़े उपलब्ध हैं, उसी तरह बाजार में अब डॉग्स के लिए भी शादी के कपड़े उपलब्ध हैं. अहमदाबाद में डॉग्स के लिए तरह-तरह की चीजें उपलब्ध हैं, उसी तरह डॉग्स के लिए शादी के कपड़े भी उपलब्ध हैं.
01

अहमदाबाद में पेट वियर की दुकान चलाने वाली ख्याति शाह अपने पंखी डिजाइनर पेट वियर में डॉग्स की शादी के लिए डिजाइनर कपड़े तैयार करती हैं. इस बारे में ख्याति शाह का कहना है कि लोग कुत्तों की देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करते हैं.
02

जैसे अपने बेटे या बेटी की शादी करते है, वैसे ही अपने डॉग की भी शादी करते है. जो लोग घर में डॉग पालते हैं वे ट्विनिंग करते हैं यानी वे अपने नर और मादा डॉग के लिए दूल्हा-दुल्हन की तरह डिजाइनर कपड़े सिलते हैं.
03

ख्याति शाह से मिलने आने वाले ग्राहकों में से एक के पास मफिन नाम का डॉग है. इस ग्राहक के घर उसकी बेटी की शादी है. इसलिए उन्होंने अपने डॉग के लिए हल्दी से लेकर शादी तक के कपड़े सिलवाए हैं.
04

इन कपड़ों का रंग उनकी बेटी के कपड़ों से मैच कर रहा है. उन्होंने वेडिंग केक में मफिन का नाम भी लिखा है. इस प्रकार, शादी के मौसम में जिन लोगों के घरों में शादियां होती हैं या जो भी लोग अपने डॉग की शादी कराते है, वे ख्याति शाह से अपने डॉग्स के लिए डिजाइनर कपड़े तैयार करते हैं.
05

यहां डिजाइनर शेरवानी जैसे अन्य कपड़ों की कीमत 500 से 600 रुपये से शुरू होती है. ख्याति शाह के मुताबिक, डॉग्स के कपड़े उनके साइज के हिसाब से तैयार किए जाते हैं. इस तरह इसकी कीमत तय की जाती है.
अगली गैलरी
अगली गैलरी
