गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में बढ़ते अपराध से आक्रोशित व्यवसायियों ने एक अपराधी को दौड़ाकर दबोच लिया और उसकी पिटाई कर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया. घटना भोरे थाना क्षेत्र के कावे मोड़ की है. पकड़ा गया अपराधी यूपी का कुख्यात संदीप यादव बताया है. वहीं, बाकी अपराधी व्यवसायियों के तेवर को देख फरार हो गए.
बताया जाता है कि यूपी से चार की संख्या में अपराधी भोरे थाना क्षेत्र के कावे बाजार के दवा व्यवसायी अभय पांडेय की बाइक, मोबाइल व दवा हथियार के बल पर लूट ली. व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर तीन अपराधी उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए, जबकि एक अपराधी यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के जयसौली गांव निवासी परमानंद यादव के 25 वर्षीय पुत्र संदीप यादव को व्यवसायियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
कावे बाजार में पकड़े गए अपराधी को बंधकर बनाकर पिटाई की गई. इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक को सड़क किनारे फेंक दिया, लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका. पकड़े गए अपराधी ने फरार हुए अपने तीन अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है. यूपी से आकर बिहार में किए गए क्राइम के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है.
सूचना पाकर भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ पुलिस टीम पहुंची को अपराधी संदीप यादव को अपने साथ लेकर चली गई. गोपालगंज पुलिस का कहना है कि संदीप यादव की निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस घटना से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है.
.
Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 17:38 IST
