नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत ने अमेरिकी धरती पर एक खालिस्तानी नेता को मारने की कथित साजिश के संबंध में जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अमेरिका ने इनपुट उपलब्ध कराए थे और यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है. हालांकि जयशंकर ने कहा कि कनाडा के आरोपों पर ‘न्यायसंगत व्यवहार’ की संभावना नहीं है क्योंकि ओटावा ने कोई विशिष्ट सबूत या इनपुट प्रदान नहीं किया है.
जयशंकर ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा केवल आरोप लगाता रहा है. प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में अमेरिका द्वारा भारत को “कुछ इनपुट” दिए गए थे. उन्होंने कहा, “वे इनपुट हमारे लिए चिंता का विषय थे क्योंकि वे संगठित अपराध, तस्करी और अन्य मामलों की सांठगांठ से संबंधित थे.” जयशंकर ने कहा, “इसलिए, क्योंकि इसका हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है, इसलिए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया और एक जांच समिति गठित की गई है.”
.
Tags: Canada, External Affairs Minister S Jaishankar, Parliament, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 21:45 IST
