घर के बाहर खड़ी बाइक को रात में अज्ञात चोरों उठा ले गए पीड़ित ने इस मामले की तहरीर रहीमाबाद थाना पर दी है वहीं बेलवा फाटक के पास अज्ञात चोरों ने रेलवे लाइन का तार उठा ले गए थे जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर खेत में लगे पायाल के ढेर के नीचे से बरामद कर लिया है और चोरी हुई बाइक की तलाश तेज कर दी
ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के वेलवा फाटक निवासी नरेश ने रहीमाबाद थाना पर तहरीर दी है कि दो जनवरी को अपने आवास पर रात लगभग साढ़े दस बजे अपनी बाइक हीरो सपेलनडर यू पी 32जे यू। 6103 घर के सामने खड़ी कर घर के अन्दर चले गए थे सुबह जब सो कर उठा तो गाड़ी ग़ायब थी काफी खोजबीन के बाद गाड़ी नहीं मिली इस मामले में रहीमाबाद थाना पर तहरीर दी है